Wednesday, May 15सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा : ‘भागवत कथा सुनने से होता है पापों का नाश’

Banda : 'Sins are destroyed by listening to Bhagwat Katha'

समरनीति न्यूज, बांदा : भूरागढ़ में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में 6 फरवरी को कलश यात्रा का आयोजन हुआ। कथा वाचक आचार्य आदित्य पांडे ने कहा कि भागवत कथा सुनने से पापों का नाश होता है। ऐसी कथा देवताओं के लिए भी दुर्लभ है।

Banda : 'Sins are destroyed by listening to Bhagwat Katha'

इसे जरूर सुनना चाहिए। कथा का आयोजन मेवालाल गौतम व श्यामकली गौतम की ओर से किया गया। इस मौके पर केशव प्रसाद गौतम, चुन्नूलाल, उमाशंकर, जयशंकर, विश्वनाथ, बब्बू, शिवमूरत गौतम, प्रमोद, राजेश, हरनाम, तेजप्रकाश गौतम, तुलसी दास आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : Banda : छात्रा खुशी के सिर पर मिस बड़ोखर का ताज, सीनियर्स का तिलक  

ये भी पढ़ें : बांदा में रिश्ते शर्मसार : सौतेले बेटे ने मां से किया दुष्कर्म, विरोध पर पीट-पीटकर मरणासन्न..