Saturday, April 20सही समय पर सच्ची खबर...

Banda : छात्रा खुशी के सिर पर मिस बड़ोखर का ताज, सीनियर्स का तिलक

Miss Barokhar's crown on the head of girl student Khushi in Banda

समरनीति न्यूज, बांदा : राजकीय हाईस्कूल, बड़ोखर बुजुर्ग में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव एवं विदाई फेयरवेल प्रोग्राम का आयोजन हुआ। इसमें छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विद्यावलय की प्रधानाचार्य डा. शशि मिश्रा ने सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। छात्रा वैष्णवी, रोशनी, प्रियंका ने सरस्वती वंदना और रचना निरंजना, साधना ने स्वागत गीत गाया।

सीनियर्स को दिया फेयरवेल

विदाई समारोह में 9वीं के छात्र-छात्राओं ने 10वीं की सीनियर्स का टीका कर मुंह मीठा कराकर गिफ्ट दिए। छात्रा अंतिमा, कंचना, कृष्णा, अंजू, शांति, वंदना, अनमोल, मनोज, महेंद्र आदि छात्र-छात्राओं ने अलग-अलग कार्यक्रम में अपनी प्रतिभाओं का प्रर्दशन किया। इस दौरान मिस बड़ोखर का ताज छात्रा खुशी और मिस्टर बड़ोखर का ताज छात्र शोभित के सिर सजा। उप विजेता नम्रता और सुखेंद्र रहे। छात्रा मानसी, नीलम, अमित कुमार व सलमान ने कार्यक्रम की व्यवस्था संभाली।

ये भी पढ़ें : रिश्ते शर्मसार : सौतेले बेटे ने मां से किया दुष्कर्म, विरोध पर पीट-पीटकर मरणासन्न..  

ये भी पढ़ें : आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत बोले, पंडितों ने बनाई जाति, वर्ण और संप्रदाय, भगवान..