Sunday, April 28सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा नगर पालिकाध्यक्ष मोहन साहू के निर्देश पर चला सफाई अभियान, लोगों ने ली राहत की सांस

Cleanliness drive on instructions of Banda Municipality President Mohan Sahu

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा नगर पालिकाध्यक्ष मोहन साहू के निर्देशों पर व्यापक स्तर पर शहर में सफाई अभियान जारी है। साथ ही अतिक्रमण हटाने का काम भी जारी है। शनिवार को शहर में बीएसए कार्यालय के सामने से निकले नाले को साफ किया गया। साथ ही वहां कब्जा जमा चुके डिब्बे वाले दुकानदारों को हटा दिया गया है।

Cleanliness drive on instructions of Banda Municipality President Mohan Sahu

बीएसए कार्यालय के सामने नाला सफाई

नगर पालिका कर्मचारी कालू राम त्रिपाठी ने मौके पर सफाई कर्मचारियों से काम कराया। साथ ही मशीन बुलाकर अतिक्रमण भी हटावाया। बताते हैं कि नाले की सफाई से इलाके के लोगों को बड़ी राहत मिली है। बरसात के दिनों में यहां पानी भर जाया करता था।

Cleanliness drive on instructions of Banda Municipality President Mohan Sahu

यह पानी आसपास रहने वाले लोगों की दुकानों और घरों तक में घुस जाता था। कार्यालय के लोग भी जलभराव से परेशान रहते थे। इसकी जानकारी जब नगरपालिकाध्यक्ष मोहन साहू को हुई। उन्होंने टीम भेजकर नाले की खुदाई करके सफाई कराई। साथ ही अतिक्रमण भी हटवाया।

ये भी पढ़ें : बांदा कलयुगी मां : पानी न देने पर मासूम बेटी को छत से नीचे फेंका, फिर चली गई मायके