Sunday, April 28सही समय पर सच्ची खबर...

जन्माष्टमी पर यूरोकिड्स एजुकेशन इंस्टीट्यूट के बच्चों ने किया धमाल

Children of Euro Kids Educational Institute had a blast on Janmashtami

समरनीति न्यूज, बांदा : जन्माष्टमी के अवसर पर यूरोकिड्स एजुकेशन इंस्टीट्यूट में श्री कृष्ण भगवान की झांकी का आयोजन किया गया। सभी बच्चों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति से अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल की निदेशक संध्या कुशवाहा ने किया।

बच्चों को कान्हा-राधा के रूप में सजाया

उन्होंने अपने विचारों और भगवान कृष्ण की कथा के कुछ खास बिंदुओं को नन्हें बच्चों के साथ साझा किया। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने कृष्ण लीला का मंचन करके संदेश दिया कि हर बच्चे के अंदर लड्डू गोपाल और राधा हैं। मासूम बच्चे भगवान का ही रूप होते हैं। इस मौके पर स्कूल की शिक्षिका मिस निदा, अंशिका, महरुन ने बच्चों को सजाया। साथ ही झांकियां सजाकर अपना उत्कृष्ट योगदान दिया। कृष्णा आरती के साथ राधे-श्याम गीत पर नृत्य हुआ।

ये भी पढ़ें : बांदा में बेटे को बचाने दौड़े पिता की करंट से मौत, एक दर्जन झुलसे-चुटहिल