Wednesday, May 1सही समय पर सच्ची खबर...

झांसी : बसपा ने मतदान से पहले प्रत्याशी को पार्टी से निकाला, जिलाध्यक्ष भी बदला

BSP declared candidates from Ayodhya-Unnao

समरनीति न्यूज, लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी ने झांसी-ललितपुर लोकसभा सीट से अपने घोषित प्रत्याशी राकेश कुशवाहा को पार्टी से निकाल दिया है। बताते हैं कि कुशवाहा को पार्टी विरोधी गतिविधियों और अनुशासनहीनता के कारण हटाया गया है। साथ ही झांसी के अतिरिक्त जिलाध्यक्ष जयपाल अहिरवार को भी हटा दिया है।

पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप

अहिरवार की जगह अब बीके गौतम को नया जिलाध्यक्ष बनाया है। प्रत्याशी को पार्टी से निकालने की विज्ञप्ति नवनियुक्त जिलाध्यक्ष की ओर से जारी की गई है।

ये भी पढ़ें : UP : बीजेपी सांसद रवि किशन पर आरोप लगाने वाली महिला पर मुकदमा, पढ़ें पूरा मामला..

इसके साथ ही बसपा ने कैलाशपाल को मंडल प्रभारी पद से हटाकर ललितपुर का जिला प्रभारी नियुक्त कर दिया है।हालांकि, बसपा ने अभी नए प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं की है। बता दें कि बहुजन समाज पार्टी ने काफी इंतजार के बाद 9 अप्रैल को अपना प्रत्याशी इस सीट पर घोषित किया था।

ये भी पढ़ें : UP : लव-सेक्स और धोखा, लड़की ने लगाया मौत को गले-पुलिस को आरोपियों की तलाश

UP : लव-सेक्स और धोखा, लड़की ने लगाया मौत को गले-पुलिस को आरोपियों की तलाश