Sunday, April 28सही समय पर सच्ची खबर...

बांदाः चित्रकूट में पीएम मोदी की जनसभा की तैयारियों में जुटे भाजपाई, जिलाध्यक्ष ने सौंपे दायित्व

pm modi programe preparation by bjp leader in Banda

समरनीति न्यूज, बांदाः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 29 फरवरी को चित्रकूट जनपद के भरतकूप के समीप ग्राम गोंडा में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करने आ रहे हैं। जिले से एक लाख कार्यकर्ताओं को ले जाने का लक्ष्य तय किया गया है। इसके लिए जिला सहित मंडलों में संचालन समिति तथा प्रभारी बनाए गए हैं। पीएम मोदी के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मंगलवार को जिला पंचायत सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रामकेश निषाद ने की। जिला पदाधिकारियों वरिष्ठ जनों मंडल अध्यक्षों तथा जनप्रतिनिधियों सहित पार्टी के सभी मोर्चा अध्यक्षों के हेतु अपेक्षित जिला कार्यसमिति बैठक में तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।

सभा को सफल बनाने में जुटे भाजपाई

प्रत्येक मंडल से सेक्टर सह वाहन उपलब्ध कराकर अपने बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को रैली में ले जाने की व्यवस्था की गई है। इसके लिए वाहन प्रमुखों की नियुक्ति की गई है। जिले से 500 बसें, 800 चार पहिया वाहनों के साथ-साथ ट्रैक्टर, टेंपो, मैजिक और मोटरसाइकिल से जाने वाले कार्यकर्ताओं को सूचीबद्ध किया जा रहा है। भाजपा जिलाध्यक्ष रामकेश निषाद ने कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के रूप में विकास की राह खुलेगी। इस दौरान पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य बीडी प्रजापति, पिछड़ा वर्ग मोर्चा क्षेत्रीय अध्यक्ष इंद्रपाल सिंह पटेल, सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी, पूर्व जिला अध्यक्ष संतोष गुप्ता, पुरुषोत्तम पांडे, अखिलेश श्रीवास्तव, बालमुकुंद शुक्ला ने रैली को सफल बनाने हेतु सुझाव दिए।

ये भी पढ़ेंः चित्रकूट में मुख्यमंत्री योगी बोले, बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे बनेगा विकास की रीढ़

बैठक का संचालन जिला महामंत्री संजय सिंह द्वारा किया गया। बैठक में अखिलेशनाथ दीक्षित, कल्लू राजपूत, विवेकानंद गुप्ता, ममता मिश्रा, रागनी शिवहरे, विजय पाल सिंह चेयरमैन बबेरू, सुखदेव प्रसाद जिला पंचायत सदस्य, मनोज पुरवार, धर्मेंद्र त्रिपाठी ,एसएस भारती, पंकज रायकवार, सीताराम वर्मा, कमलेश अवस्थी, सीताराम वर्मा, प्रेम नारायण द्विवेदी, अतुल मोहन द्विवेदी, सुधीर कुशवाहा, मृगेंद्र चतुर्वेदी, निरुपमा सिंह, आरिफ खान, राजेश गुप्ता, वेद निराला, राजर्षि शुक्ला, संतोष राजपूत, अनूप सिंह, रणजीत सिंह, राकेश गुप्त दद्दू, रामबाबू त्रिपाठी, सोहन सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ेंः बुंदेलखंडः 17 को मुख्यमंत्री योगी और 29 को प्रधानमंत्री मोदी के आने की संभावना