Saturday, April 27सही समय पर सच्ची खबर...

बांदाः मुख्यमंत्री राहत कोष में सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने 1 करोड़ दिए

prakash dewedi mla banda

समरनीति न्यूज, बांदाः सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने मुख्यमंत्री राहत कोष में आज अपनी निधि से 1 करोड़ रुपए तथा एक माह का वेतन दिया। इस संबंध में सदर विधायक ने सीडीओ और विधानसभा अध्यक्ष को पत्र भेजने की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ इस जंग में जब भी जरूरत होगी, वह पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देश और प्रदेश को कोरोना से बचाने के लिए युद्धस्तर पर प्रयास कर रहे हैं।

गरीबों तक भोजन के लिए अपील भी

सदर विधायक ने कहा कि हम सभी को मुख्यमंत्री योगी से प्रेरणा लेते हुए इस काम में हाथ बंटाना चाहिए, तभी कोरोना को हरा सकेंगे। सदर विधायक ने अपनी अपील दोहराते हुए कहा कि लाकडाउन के बीच अगर कोई भूखा है और उसके बारे में किसी को जानकारी है तो कृप्या उनके कंट्रोल रूम को जानकारी देते हुए सूचित करें। ताकि जरुरतमंद तक खाना पहुंचाया जा सके। बताते चलें कि इससे पहले सदर विधायक ने 10 लाख रुपए स्वास्थ्य विभाग को मास्क, सेनेटाइजर और दूसरे जरूरी सामान के लिए दिए थे। कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी पार्टी विधायकों से अपील की थी कि वे अपनी-अपनी निधि से 1-1 करोड़ रुपए व एक-एक माह का वेतन कोविड-19 फंड में दान देकर कोरोना के खिलाफ जंग में सहयोग दें।

ये भी पढ़ेंः अच्छी खबरः बाॅलीवुड सिंगर कनिका कपूर की 5वीं जांच रिपोर्ट निगेटिव

ये भी पढ़ेंः सनी लियोनी (Sunny Leone) का पति से पहली मुलाकात पर बड़ा खुलासा