Sunday, April 28सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा : बिजली-पानी संकट पर सांसद-विधायक ने अफसरों के साथ की बैठक

Banda : People are suffering due to electricity and water, MP-MLA know the condition

समरनीति न्यूज, बांदा : शहर के कुछ हिस्सों में विद्युत व्यवस्था लगभग धड़ाम है। इससे पेयजल व्यवस्था भी बुरी तरह से चरमरा गई है। जनता परेशान हैं। सासंद आरके सिंह पटेल और सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने आज पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जनता की समस्या को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। अधिकारियों को साफ निर्देश दिए कि बिजली-पानी को लेकर व्यवस्था में सुधार करें, नहीं तो सख्त कार्रवाई कराई जाएगी। जनप्रतिनिधियों ने कहा कि बिजली-पानी की व्यवस्था खराब होने से सरकार की छवि धूमिल हो रही है। नेताओं ने बिजली अधिकारियों से जर्जर विद्युत लाइनें बदलने के साथ डबल लाइन बिछाने का काम जल्द से जल्द पूरा करने को कहा। बैठक में जल संस्थान, विद्युत विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। दोनों जनप्रतिनिधियों ने भूरागढ स्थित इंटेकबेल का मौके पर जा कर निरीक्षण भी किया।

ये भी पढ़ें : Breaking : बांदा में निजामी टेंट हाउस के मालिक, बेटे समेत 6 के खिलाफ दुष्कर्म, अपहरण समेत संगीन धाराओं में मुकदमा