Saturday, April 27सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा को रोग मुक्त बनाने की तैयारी, डीएम और योग प्रशिक्षकों के बीच मुलाकात

समरनीति न्यूज, बांदाः बांदा को रोग मुक्त व योगमय बनाने का सपना पूरा करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी हीरालाल ने भारत स्वाभिमान न्यास पतंजलि, योग समिति के राज्य कार्यकारिणी सदस्य सजल कुमार रेंडर तथा पूर्व जिला प्रभारी पतंजलि योग समिति राम प्रकाश याज्ञिक तथा पुरुषोत्तम सिंह से मुलाकात की। साथ ही योग संबंधित कई विषयों पर चर्चा की।

बांदा को योग के जरिये रोगमुक्त बनाने की पहल  

जिलाधिकारी ने कहा कि उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है और वह पूरे बांदा को योगमय बनाना चाहते हैं। इस सिलसिले में एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार करके और आपसी समन्वय से इसको पूरा करने के लिए का भरोसा दिलाते हुए पतंजलि योग समिति प्रतिनिधि मंडल ने भरपूर सहयोग का वादा किया। कहा कि सभी लोग बांदा को रोग मुक्त, योगमय करने में पूरा सहयोग देंगे। इस अवसर पर भारत स्वाभिमान न्यास और पतंजलि योग समिति की तरफ से जिलाधिकारी को योग संबंधित एक पुस्तक जीवन दर्शन भी डीएम को भेंट की गई।

ये भी पढ़ेंः बांदा में महिला हार्पर क्लब की सदस्यों ने रंगारंग कार्यक्रम करके मनाई हरियाली तीज

ये भी पढ़ेंः भारत के साथ-साथ दुनिया ने भी मनाया 5वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस