Sunday, April 28सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा DM आनंद सिंह की खनन कारोबारियों को दो टूक, ‘हद’ में रहें..

Banda DM Anand Singh bluntly, mining business in 'Had' will suffer otherwise

समरनीति न्यूज, बांदा : जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह ने जिले के सभी खनन पट्टाधारकों को तलब करते हुए उनकी ‘हदें’ बताईं। दरअसल, खनन और अवैध खनन के बीच ‘हदों’ का खेल किसी से छिपा नहीं है। जिलाधिकारी ने आज पट्टाधारकों को बुलाकर दो टूक कहा कि खनन करते समय अपनी हदें पार न करें। यानि खनन पट्टा जहां तक सीमांकित है, वहीं तक खनन कराएं। आसपास के क्षेत्र में खनन करने की सोचें भी नहीं। वरना सख्त कार्रवाई की जाएगी।

लिफ्टर-ओवरलोडिंग पर भी चेताया

इतना नहीं जिलाधिकारी ने सभी पट्टाधारकों से साफ कहा कि वाहनों पर परिवहन प्रपत्र पर अंकित मात्रा के अनुसार ही लोड कराएं। साथ ही सभी खदान संचालकों से कहा कि अपने-अपने यहां सीसीटीवी कैमरों को ठीक कराएं, ताकि किसी भी वक्त की स्थिति को देखा जा सके।

ये भी पढ़ें : UP Big News : सिपाही की ट्रैक्टर चढ़ाकर हत्या, खनन माफिया के गुर्गे गोलियां चलाकर भागे 

राजस्व को लेकर डीएम ने समय से किश्त जमा कराने के निर्देश दिए। कहा कि खनन कार्य में अगर मशीन लिफ्टर का प्रयोग हुआ तो किसी को बख्शा नहीं जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि ओवरलोड पकड़े जाने पर प्रति गाड़ी 25,000 का जुर्माना लगाया जाएगा। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संतोष बहादुर सिंह तथा खनिज अधिकारी समेत सभी पट्टाधारक मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : बांदा में पुलिस दीवान का आडियो सोशल मीडिया पर वायरल, अवैध खनन को लेकर बातचीत से हड़कंप-जांच