Tuesday, May 14सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: mining businessman

बांदा DM आनंद सिंह की खनन कारोबारियों को दो टूक, ‘हद’ में रहें..

बांदा DM आनंद सिंह की खनन कारोबारियों को दो टूक, ‘हद’ में रहें..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह ने जिले के सभी खनन पट्टाधारकों को तलब करते हुए उनकी 'हदें' बताईं। दरअसल, खनन और अवैध खनन के बीच 'हदों' का खेल किसी से छिपा नहीं है। जिलाधिकारी ने आज पट्टाधारकों को बुलाकर दो टूक कहा कि खनन करते समय अपनी हदें पार न करें। यानि खनन पट्टा जहां तक सीमांकित है, वहीं तक खनन कराएं। आसपास के क्षेत्र में खनन करने की सोचें भी नहीं। वरना सख्त कार्रवाई की जाएगी। लिफ्टर-ओवरलोडिंग पर भी चेताया इतना नहीं जिलाधिकारी ने सभी पट्टाधारकों से साफ कहा कि वाहनों पर परिवहन प्रपत्र पर अंकित मात्रा के अनुसार ही लोड कराएं। साथ ही सभी खदान संचालकों से कहा कि अपने-अपने यहां सीसीटीवी कैमरों को ठीक कराएं, ताकि किसी भी वक्त की स्थिति को देखा जा सके। ये भी पढ़ें : UP Big News : सिपाही की ट्रैक्टर चढ़ाकर हत्या, खनन माफिया के गुर्गे गोलियां चलाकर भागे  राजस्व को लेकर डीएम...