Saturday, April 27सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा : ‘जनपद जल पंचायत’ में मुख्य अतिथि ने डीएम के प्रयासों को सराहा

Banda : Chief guest appreciated efforts of DM in District Panchayat

समरनीति न्यूज, बांदा : रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज बांदा के ऑडीटोरियम में जल जीवन मिशन के अंतर्गत आज ‘जनपद जल पंचायत का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उमाशंकर पांडे, सदस्य जल प्रबंधन समिति (नीति आयोग) भारत सरकार रहे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी आनुराग पटेल ने की। मुख्य अतिथि श्री पांडे ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बांदा डीएम के कार्यों की प्रशंसा की।

जलसंरक्षण पर रखे अपने विचार

कहा कि जिले का सौभाग्य है कि धरातल से जुड़कर और लोगों को अपने साथ जोड़कर कार्य करने वाले ऐसे जिलाधिकारी यहां पर तैनात हैं। वह कारवां बनाकर एक मंजिल की ओर निकल पड़े हैं। जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने कहा कि बुंदेलखंड में पानी की बड़ी समस्या बताई। कहा कि सबसे महत्वपूर्ण कार्य जल संरक्षण है। उन्होंने रामसेतु निमार्ण में गिलहरी के योगदान को उदाहरण दिया। मौजूद जनप्रतिनिधयों, अधिकारियों और कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से अपील की, कि सभी इसमें सहयोग प्रदान करें। कार्यक्रम में जिले के जल संरक्षण के विशेषज्ञ विवेक प्रजापति, डा. एनके बाजपेई, बृह्म कुमारी संस्था से गीता बहन, संगीता बहन आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : #Accident : बांदा में कार-मोपेड में टक्कर से बच्चे की मौत, 3 घायल