Saturday, April 27सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में नकल करते मिली बीए फाइनल की छात्रा, रस्टीकेशन

BA final student found copying in Banda, Restoration

समरनीति न्यूज, बांदा : राजीव गांधी डीएबी महाविद्यालय के प्राचार्य व केन्द्राध्यक्ष डा. रामभरत सिंह तोमर ने बताया कि बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी द्वारा अवशेष वार्षिक परीक्षाएं 2020 आयोजित हो रही है। इसी क्रम में सोमवार 7 सितंबर को शाम 2 बजे से 05 बजे की द्वितीय पाली में बीए फाइनल की राजनीति विज्ञान के दूसरे प्रश्नपत्र की परीक्षा हुई।

102 में 100 ने दी परीक्षा, 2 गैरहाजिर

इसमें कुल 102 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसमें 100 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। वहीं दो परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। महाविद्यालय के आंतरिक उड़ाका दल के सदस्य डा. विष्णुस्वरूप गुप्ता, डा. विवेक पांडेय, भारती गुप्ता ने परीक्षा कक्ष में छात्र-छात्राओं की गहन तलाशी ली।

ये भी पढ़ें : बांदा में दर्दनाक हादसे में ससुर-दामाद की मौत, 5 महीने पहले जुड़ा था रिश्ता

बीए फाइनल वर्ष की एक छात्रा को नकल करते पकड़ा। उसका रिस्टीकेशन कर दिया गया है। उधर, परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना से बचाव के लिए दूसरे उपायों का भी पूरा ख्याल रखा गया।

ये भी पढ़ें : बांदा की बड़ी खबर :लव मैरिज वाले पति-पत्नी के बीच जीजा की इंट्री, महिला ने ब्लेड से गला रेता-रेफर