Sunday, April 28सही समय पर सच्ची खबर...

आजम खां को एनकाउंटर का डर सताया, सीतापुर में जेल शिफ्ट-अब्दुल्ला हरदोई..

Sitapur Jail : Azam Khan afraid of encounter, Abdullah Hardoi shifted

समरनीति न्यूज, लखनऊ : दो जन्म प्रमाण पत्र के मामले में 7-7 वर्ष की सजा के बाद आजम खां जेल में हैं। आज उन्हें रामपुर से सीतापुर जिले शिफ्ट किया जा रहा है। वहीं उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को रामपुर से हरदोई जेल शिफ्ट किया गया है। रामपुर से सीतापुर जेल शिफ्ट होने के दौरान सपा नेता आजम खां ने एनकाउंटर का डर सताया है।

कोर्ट से आजम-अब्दुल्ला और तंजीन को हुई है 7-7 साल की सजा

दरअसल, शासन ने आजम को सीतापुर जेल, अब्दुल्ला को हरदोई और तंजीन फात्मा को रामपुर जेल में ही रखने की आदेश दिए हैं। कोर्ट ने तीनों को 7-7 साल की सजा और 50 हजार

यूपी से शुरू मुस्लिम लड़की-हिंदू लड़के की लव स्टोरी, मुंबई में दोनों का कत्ल, पढ़िए खबर..

रुपए का जुर्माना भी लगाया है। उधर, रामपुर जेल से निकलने के दौरान सपा नेता आजम ने कहा कि उनका एनकाउंटर भी हो सकता है। उन्होंने कहा कि इतनी तड़के सुबह जेल से शिफ्ट करने का क्या मतलब है। आजम ने कहा कि लंबे समय से उनके

PM Modi ने देश की पहली रैपिड ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, कहा-जिसका शिलान्यास करते हैं, उसका उद्घाटन भी..

परिवार का उत्पीड़न जारी है। बताते हैं कि सुबह शिफ्ट करने से पहले दोनों को रामपुर जिला अस्पताल लाया गया। वहां डाक्टरी परीक्षण के बाद शिफ्टिंग के लिए रवाना किया गया।

ये भी पढ़ें : बड़ी खबर : आजम खां को बेटे अबदुल्ला और पत्नी समेत 7 साल की सजा, रामपुर कोर्ट का फैसला