Monday, April 29सही समय पर सच्ची खबर...

PM Modi ने देश की पहली रैपिड ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, कहा-जिसका शिलान्यास करते हैं, उसका उद्घाटन भी..

PM Modi flags off country's first rapid train

समरनीति न्यूज, लखनऊ : देश को रैपिड ट्रेन की सौगात देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जिसका शिलान्यास करते हैं, उसका उद्घाटन भी करते हैं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की पहली रैपिड रेल को हरी झंडी दिखाते हुए रवाना किया। पीएम मोदी ने दिल्ली-मेरठ रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (Delhi Meerut Rapid Rail) यानी नमो भारत ट्रेन के पहले चरण का उद्घाटन किया।

PM Modi flags off country's first rapid train

पीएम मोदी ने कहा यह महिला सशक्तिकरण का प्रतीक भी

पीएम मोदी ने कहा कि यह क्षण भारत के लिए ऐतिहासिक है। कहा कि एक से डेढ़ साल के बाद मेरठ खंड का उद्घाटन भी हमारे द्वारा ही किया जाएगा। पीएम मोदी ने कहा कि ये ट्रेन महिला सशक्तिकरण का प्रतीक भी है, क्योंकि इसमें सभी कर्मचारी महिलाएं हैं। बताते चलें कि करीब 4 साल पहले दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रीजनल कारिडोर प्रोजेक्ट की आधार शिला

”पकड़ लेते तो मेरा रेप करते…” हमास के आतंकियों से बची इजरायली लड़की की कहानी

रखी गई थी। रैपिड ट्रेन की अधिकतम रफ्तार 180 किमी प्रति घंटा होगी। हालांकि, यह 10 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ेगी। फिलहाल यह साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक कुल 17 किमी की दूरी रोज तय करेगी। पीएम मोदी ने रैपिड ट्रेन में बैठकर यात्रा भी की। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ मौजदू रहे।

ये भी पढ़ें : भड़काऊ नारेबाजी : AMU छात्रों पर FIR..फलस्तीन के समर्थन में निकाला था पैदल मार्च