Tuesday, May 14सही समय पर सच्ची खबर...

Banda : एक्सपर्ट ने बताए साइबर क्राइम से बचने के ये तरीके..

Ways to avoid cyber crime in Banda Mahila College

समरनीति न्यूज, बांदा : राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बांदा पुलिस की ओर से मिशन शक्ति के तहत जागरूकता कार्यशाला हुई। यह कार्यशाला साइबर क्राइम के प्रति जागरुकता को लेकर हुई। कार्यशाला का आयोजन प्राचार्य दीपाली गुप्ता के दिशा-निर्देशन में हुआ। कार्यशाला का संयोजन डा सबीहा रहमानी ने किया। शुभारंभ क्षेत्राधिकारी अंबुजा तिवारी ने

बांदा में जबरन धर्म परिवर्तन के आरोप से हड़कंप, 4 के खिलाफ मुकदमा-छानबीन में जुटी पुलिस

बतौर मुख्य अतिथि किया। महिला थाना प्रभारी अनुपमा तिवारी ने सभी को साइबर अपराध विशेषकर महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों के प्रति जानकारी दी। साथ ही इनसे बचने के तरीके बताए। साइबर सेल प्रभारी विजय सिंह ने बहुत

यूपी के महोबा में चचेरे भाई-बहन ने एक साथ दी जान, उठ रहे सवाल..

तथ्यपरक साइबर अपराध विषय पर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अंजाम ऐप का इस्तेमाल न करें। सिर्फ सरकार द्वारा रजिस्टर्ड ऐप का ही यूज करें। साथ ही किसी को भी अपने फोन पर आने वाली ओटीपी न दें। इसी तरह कालेज में खादी ग्राम उद्योग विभाग के संयुक्त तत्वाधान में एक रोजगारपरक कार्यशाला का भी आयोजन हुआ।

ये भी पढ़ें : PM Modi ने देश की पहली रैपिड ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, कहा-जिसका शिलान्यास करते हैं, उसका उद्घाटन भी..