Sunday, April 28सही समय पर सच्ची खबर...

77वां स्वतंत्रता दिवस : PM Modi ने लाल किले पर फहराया तिरंगा, पढ़िए-क्या बोले..

77th Independence Day : PM Modi's speech from Red Fort, read what he said

समरनीति न्यूज, लखनऊ : Independence Day 2023 आज देश ने आजादी के 76 साल पूरे किए हैं। आज इस 77वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न पूरे देश में पूरी धूमधाम से मनाया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर पर लगातार 10वीं बार राष्ट्रीय धव्ज तिरंगा फहराया। साथ ही देश को संबोधित भी किया।

90 मिनट के भाषण में पीएम मोदी ने तोड़ा पिछला रिकार्ड

आज पीएम मोदी ने 90 मिनट का भाषण दिया। पिछली बार 76वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी ने 83 मिनट का संबोधन किया था। पीएम मोदी ने आज अपने भाषण की शुरुआत मणिपुर के जिक्र के साथ की। पीएम मोदी ने कहा कि मणिपुर में हिंसा का जो दौर रहा, उसमें कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। साथ ही मां-बेटियों के सम्मान से भी खिलवाड़ हुआ। अब लगातार शांति की खबरें सामने आ रही हैं। कहा कि पूरा देश मणिपुर के लोगों के साथ है। प्रधानमंत्री ने 2047 तक भारत को एक विकिसत राष्ट्र बनाने का लक्ष्य निर्धारित करते हुए सरकार का विजन रखा।

ये भी पढ़ें : जगद्गुरु रामभद्राचार्य बोले, मोदी ही होंगे अगले पीएम, अखिलेश यादव और सीमा हैदर पर कहीं ये बातें.. 

जगद्गुरु रामभद्राचार्य बोले, मोदी ही होंगे अगले पीएम, अखिलेश यादव और सीमा हैदर पर कहीं ये बातें..