Sunday, May 12सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा : शिक्षकों ने जुलूस निकालकर उठाई मांगें, 18 सूत्रीय मांगों के ज्ञापन विधायकों को सौंपे

Teachers in Banda raised their voice regarding 18 point demands

समरनीति न्यूज, बांदा : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर सभी विधानसभाओं में ब्लाकस्तर से आज विधायकों को 18 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपे गए।

बांदा में सदर विधायक आवास पर शिक्षक ज्ञापन देने पहुंचे। बड़ी संख्या में शिक्षकों ने हाथों में तख्तियां लेकर नारेबाजी करते हुए विधायक आवास पहुंचे।

बांदा में सदर विधायक को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक बड़ोखर खुर्द एवं महुआ ने संयुक्त रूप से ज्ञापन दिया।

वहीं जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया।

शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद की।

कहा कि जबतक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी। उनका संघर्ष जारी रहेगा।

इसी तरह नरैनी, बबेरू, तिंदवारी और अन्य ब्लाकों में भी ज्ञापन सौंपे गए।

दरअसल, शिक्षक संघ ने ब्लाक स्तर से लेकर सभी विधानसभाओं के जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपे हैं।

ये भी पढ़ें : Banda : हीरोपंती पड़ेगी भारी, कार की खिड़कियों पर लटककर स्टंटबाजी, पुलिस कर रही जांच..