Wednesday, May 15सही समय पर सच्ची खबर...

Banda : हीरोपंती पड़ेगी भारी, कार की खिड़कियों पर लटककर स्टंटबाजी, पुलिस कर रही जांच..

Banda : Heropanti will be heavy, stunts by hanging on windows of car, police is investigating

समरनीति न्यूज, बांदा : महानगरों ने की तरह बांदा शहर में कुछ युवकों ने कारों को लेकर स्टंटबाजी की। चलती कारों की खिड़कियों पर लटककर, बैठककर स्टंड दिखाए।

खुलेआम यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए खुद के साथ-साथ लोगों की जिंदगी भी खतरे में डाली।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटैज के जरिए इन स्टंटबाजों की पहचान कराने की कोशिश की जा रही है।

जानकारी के अनुसार बांदा में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

इसमें कुछ कारें आगे-पीछे और तिरछी होकर चल रही हैं।

किसी ने इस स्टंटबाजी का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। मामला पुलिस के भी संज्ञान में पहुंचा।

सीओ सिटी गवेंद्र पाल गौतम का कहना है कि वायरल वीडियो का संज्ञान लिया है।

स्टंटबाजी करने वालों युवकों की पहचान करके उनके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

सीओ ने कहा कि इलाके के सीसीटीवी फुटैज खंगाले जा रहे हैं। इनके जरिए युवकों की पहचान की जाएगी। फिर इनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें : बांदा में दहेज का दानव : फांसी पर लटकता मिला विवाहिता का शव, पति समेत 3 पर FIR..