Sunday, April 28सही समय पर सच्ची खबर...

यूपी में 18 IPS के तबादले, चित्रकूट-अलीगढ़ और मुजफ्फरनगर समेत 11 जिलों के SP बदले, वाराणसी के DIG बने ओपी सिंह..

https://samarneetinews.com/up-timings-of-all-schools-changed-due-to-severe-cold/

आशा सिंह, लखनऊ : प्रदेश सरकार ने गुरूवार देर रात चित्रकूट, अलीगढ़, मुजफ्फरनगर के पुलिस अधीक्षक समेत 18 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। तबादलों के इस क्रम में 11 जिलों के एसपी समेत 4 डीआईजी और 2 आईजी भी इधर-उधर किए गए हैं। बदायूं और रायबरेली बलिया, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, बहराइच, कासगंज, सिद्धार्थनगर, फिरोजाबाद, चित्रकूट और श्रावस्ती जिलों में नए एसपी तैनात हुए हैं।

बहराइच की SP बनीं वृंदा शुक्ला

तबादलों के क्रम में एसपी रेलवे लखनऊ देवरंजन वर्मा को बलिया जिले के पुलिस कप्तान बना दिया गया है। एसपी एटीएस अभिषेक सिंह को एसपी मुजफ्फरनगर और एसपी मुजफ्फरनगर संजीव सुमन को अलीगढ़ का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक

यूपी की बड़ी खबर : मेडिकल कालेज प्राचार्य व 3 डाक्टर्स समेत 9 के खिलाफ दुष्कर्म-हत्या का मुकदमा

बनाकर भेजा गया है। वहीं एसपी चित्रकूट वृंदा शुक्ला को बहराइच का पुलिस अधीक्षक और एसपी बहराइच प्रशांत वर्मा को एसपी रेलवे लखनऊ के पद पर तैनाती दी गई है।

अरुण सिंह बनाए गए SP चित्रकूट

पुलिस उपायुक्त लखनऊ अपर्णा रजत कौशिक को कासगंज और एसपी सिद्धार्थनगर अभिषेक अग्रवाल को एसपी रायबरेली बनाया गया है। एसपी श्रावस्ती प्राचि सिंह को एसपी सिद्धार्थनगर और एसपी कासगंज

UP : 12वीं तक के सभी स्कूलों का समय बदला, अब इतने बजे खुलेंगे..

सौरभ दीक्षित को एसपी फिरोजाबाद तथा एसपी रायबरेली आलोक प्रियदर्शी को एसपी बदायूं बना दिया गया है। एसपी कानून-व्यवस्था अरुण सिंह को एसपी चित्रकूट और एसपी स्थापना (लीगल एवं पालिसी) घनश्याम को एसपी श्रावस्ती के पद पर नियुक्त किया गया है।

ओपी सिंह डीआईजी वाराणसी रेंज

कानपुर रेंज के आईजी प्रशांत कुमार-2 को आईजी ईओडब्ल्यू, डीआईजी झांसी रेंज जोगेंद्र कुमार को प्रोन्नति के बाद आईजी कानपुर रेंज बना दिया गया है। वहीं डीआईजी वाराणसी अखिलेश चौरसिया को डीआईजी भ्रष्टाचार निवारण संगठन और एसएसपी अलीगढ़ कलानिधि नैथानी को डीआईजी झांसी रेंज बनाकर भेजा गया है। एसपी बलिया एस. आनंद को डीआईडी एसटीएफ और एसपी बदायूं रहे ओम प्रकाश सिंह को प्रोन्नति के बाद डीआईजी वाराणसी रेंज के पद पर नियुक्ति मिली है।

ये भी पढ़ें : यूपी की बड़ी खबर : मेडिकल कालेज प्राचार्य व 3 डाक्टर्स समेत 9 के खिलाफ दुष्कर्म-हत्या का मुकदमा