Sunday, April 28सही समय पर सच्ची खबर...

UP : महिला जज से छेड़छाड़ करने वाले वकील मोहम्मद हारून पर FIR

UP : fraud case against 4 including DIG in Lucknow

समरनीति न्यूज, बांदा/हमीरपुर : एक महिला जज से छेड़छाड़ करने और भद्दे कमेंट्स करने के मामले में हमीरपुर पुलिस ने वकील मोहम्मद हारून के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। महिला जज का कहना है कि इवनिंग वाॅक के दौरान वकील मो. हारून लगातार उनका पीछा करते हुए भद्दे कमेंट्स करता है। नजरअंदाज करने पर आरोपी वकील का दुस्साहस बढ़ता गया। अब पुलिस ने मामले में एफआईआर कर जांच शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

आखिरकार उन्हें एफआईआर दर्ज करानी पड़ी। महिला जज की तहरीर पर हमीरपुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बताते हैं कि एक महिला न्यायाधीश ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि वकील मोहम्मद हारून शहर के पार्क में टहलने के दौरान उनपर कमेंट्स करते हुए छेड़खानी करता है। कई बार उन्होंने अनदेखी करने का प्रयास किया। लेकिन वकील की हरकतें बढ़ती गईं। आखिरकार उन्होंने पुलिस कार्रवाई के लिए तहरीर दी। उधर, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें : UP : चित्रकूट-स्कूल में प्रार्थना कर रहे बच्चों पर गिरा पेड़, कई घायल-सीएम योगी ने लिया संज्ञान 

ये भी पढ़ें : Earthquake in UP : लखनऊ-सीतापुर समेत कई शहरों में भूकंप, 5.2 रही तीव्रता