Monday, April 29सही समय पर सच्ची खबर...

यूपी बोर्ड परीक्षाएं शुरू, परीक्षार्थियों पर बरसे फूल

UP Board : UP Board examinations started, flowers showered on students in center

समरनीति न्यूज, लखनऊ : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं गुरुवार से शुरू हो गईं। पहली पाली में 10वीं के छात्रों की हिंदी के पेपर के साथ परीक्षाएं शुरू हो गईं। दूसरी पाली में इंटरमीडिएट में भी हिंदी की ही परीक्षा होनी है। लखनऊ के परीक्षा केंद्रों पर छात्र-छात्राओं पर फूल भी बरसाए गए।

8265 परीक्षा केंद्रों पर 55.25 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं

बताते चलें कि प्रदेश के यूपी बोर्ड के कुल 8265 परीक्षा केंद्रों पर 55.25 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं परीक्षाएं देंगे। बोर्ड ने परीक्षाओं को लेकर काफी चुस्त बंदोबस्त किए हैं।

ये भी पढ़ें : सपा-कांग्रेस में गठबंधन फाइनल, 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस, MP में सपा को..

माध्यमिक शिक्षा के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार का कहना है कि किसी विषय की परीक्षा समाप्त होने से पहले यदि उसका प्रश्नपत्र सोशल मीडिया या अन्य किसी माध्यम से वायरल किया गया, तो ऐसे व्यक्ति के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें : जगद्गुरु रामभद्राचार्य और गीतकार गुलजार को ज्ञानपीठ-2024 सम्मान