Wednesday, May 1सही समय पर सच्ची खबर...

यूपी बोर्ड 2023 : BJP के पूर्व विधायक ने पास की 12वीं की परीक्षा

UP Board 2023 : Former BJP MLA passed 12th exam

समरनीति न्यूज, लखनऊ : यूपी बोर्ड 2023 का 12वीं का रिजल्ट आ चुका है। बीजेपी के पूर्व विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल ने 12वीं की परीक्षा पास की है। हालांकि, नंबर कम आने से वह थोड़ा सा निराश हैं। इसके लिए दोबारा रिचेकिंग का आवेदन करेंगे। दरअसल, राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल बरेली के बिथरी चैनपुर से विधायक रहे हैं।

बरेली बिथरी से विधायक रहे हैं पप्पू भरतौल

उन्होंने 2 साल पहले हाई स्कूल की परीक्षा पास की थी। उनका कहना है कि पास होने से वह खुस हैं, लेकिन अभी 3 विषयों में उनके नंबर कम हैं। इसके लिए रिचेकिंग का आवेदन करेंगे। पूर्व विधायक ने कहा कि अब उनका सपना एलएलबी करने का है। वकील बनकर क्षेत्र के लोगों की मदद करेंगे। बताया जाता है कि 55 साल के भाजपा नेता राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल 2017 में विधायक चुने गए थे।

ये भी पढ़ें : UP Board Result : 10वीं में सीतापुर की प्रियांशी और 12वीं में महोबा के शुभ बने टाॅपर  

ये भी पढ़ें : यूपी निकाय चुनाव : सपा महापौर प्रत्याशी भाजपा में शामिल, डिप्टी सीएम ने..