Sunday, April 28सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Will open

UP में 23 नवंबर से खुलेंगे सभी विश्वविद्यालय, गाइड लाइन जारी

UP में 23 नवंबर से खुलेंगे सभी विश्वविद्यालय, गाइड लाइन जारी

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, कानपुर, बुंदेलखंड, भारत, लखनऊ
समरनीति न्यूज, लखनऊ : कोरोना संकट को लेकर बंद यूपी के सभी विश्वविद्यालय अब 23 नवंबर से खुल जाएंगे। इसे लेकर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव ने सभी जिलों के डीएम, उच्च शिक्षा निदेशकों व सभी विश्वविद्यालयों के कुल सचिवों को आदेश दिए हैं। अधिकतम 50 प्रतिशत छात्र ही रहेंगे मौजूद हालांकि, आदेशों में कहा गया है कि कक्षा में अधिकतम 50 प्रतिशत विद्यार्थी ही मौजूद रहेंगे। साथ ही सभी विद्यार्थियों को मास्क/कवर पहनना जरूरी होगा। साथ ही छात्र-छात्राओं के मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउन होना जरूरी है। साथ ही सभी विद्यार्थियों का मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ होना अनिवार्य है। इसके अलावा अन्य गाइड भी दी गई हैं। ये भी पढ़ें : UP Lockdown: यूपी में फिर लाॅकडाउन, आज रात से सबकुछ होगा बंद  ...
Unlock-5 : यूपी में 19 अक्टूबर से खुलेंगे स्कूल, पढ़िए पूरी खास खबर..

Unlock-5 : यूपी में 19 अक्टूबर से खुलेंगे स्कूल, पढ़िए पूरी खास खबर..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, कानपुर, बुंदेलखंड, लखनऊ, सीतापुर, सेहत
समरनीति न्यूज, लखनऊ : कोरोना संक्रमण के संकट के चलते मार्च से यूपी में बंद चल रहे स्कूलों को लेकर खास खबर सामने आई है। 19 अक्टूबर से स्कूल खुलने जा रहे हैं। हालांकि, पहले चरम में फिलहाल कक्षा-9 से लेकर कक्षा-12 तक की क्लास ही चलेंगी। यह क्लास भी डबल शिफ्ट यानि दो पालियों में चलेंगी। बताते हैं कि कक्षा-9 और कक्षा-10 के विद्यार्थी पहली पाली में पढ़ाई करेंगे। इसके बाद कक्षा-11 और कक्षा-12 के विद्यार्थी दूसरी पाली में पढ़ाई करेंगे। कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके, इसलिए पहले दिन क्लास के सिर्फ 50 फीसद बच्चे ही बुलाए जाएंगे। बाकी के 50 फीसद बच्चे अगले दिन बुलाए जाएंगे। अभिभावकों की लिखित अनुमति अनिवार्य सबसे खास बात यह है कि यूपी के डिप्टी सीएम डा. दिनेश शर्मा ने निर्देश दिए हैं कि विद्यार्थियों को स्कूल-कालेज बुलाने के लिए अभिभावकों की लिखित तौर पर सहमति ल...
बांदा शहर में इन दो जगहों पर खुलेंगी दो नई पुलिस चौकियां..

बांदा शहर में इन दो जगहों पर खुलेंगी दो नई पुलिस चौकियां..

Breaking News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदाः शहर में कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाने की दिशा में अच्छा काम होने जा रहा है। जल्द ही शहर में दो नई पुलिस चौकियां खोली जाएंगी। इनमें से एक पुलिस चौकी संकटमोचन मंदिर के पास खुलेगी तो दूसरी अतर्रा चुंगी तिराहे पर खोली जाएगी। यह जानकारी खुद पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा ने पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता के दौरान दी। उन्होंने कहा कि इन दोनों महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस चौकियां खुलने से जहां अपराधों पर रोक लग सकेगी, वहीं ओवरलोडिंग पर भी लगाम कसी जा सकेगी। लोगों ने इसकी सराहना की है। दूरी के कारण देर से पहुंचती थी पुलिस एसपी श्री साहा ने कहा कि अक्सर ऐसा होता है कि पुलिस के देरी से पहुंचने के कारण नाकामी ही हाथ लगती है, लेकिन अतर्रा चुंगी तिराहे पर पुलिस चौकी खुलने से इलाहाबाद और कालिंजर की ओर जाने वाले मार्गों पर पुलिस की पकड़ मजबूत होगी। एसपी कहा कि अतर्रा चुंगी तिरा...