Monday, April 29सही समय पर सच्ची खबर...

UP में 23 नवंबर से खुलेंगे सभी विश्वविद्यालय, गाइड लाइन जारी

All universities to open in UP from November 23, guide line released
प्रतिकात्मक फोटो।

समरनीति न्यूज, लखनऊ : कोरोना संकट को लेकर बंद यूपी के सभी विश्वविद्यालय अब 23 नवंबर से खुल जाएंगे। इसे लेकर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव ने सभी जिलों के डीएम, उच्च शिक्षा निदेशकों व सभी विश्वविद्यालयों के कुल सचिवों को आदेश दिए हैं।

अधिकतम 50 प्रतिशत छात्र ही रहेंगे मौजूद

हालांकि, आदेशों में कहा गया है कि कक्षा में अधिकतम 50 प्रतिशत विद्यार्थी ही मौजूद रहेंगे। साथ ही सभी विद्यार्थियों को मास्क/कवर पहनना जरूरी होगा। साथ ही छात्र-छात्राओं के मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउन होना जरूरी है। साथ ही सभी विद्यार्थियों का मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ होना अनिवार्य है। इसके अलावा अन्य गाइड भी दी गई हैं।

ये भी पढ़ें : UP Lockdown: यूपी में फिर लाॅकडाउन, आज रात से सबकुछ होगा बंद