Sunday, April 28सही समय पर सच्ची खबर...

आंधी-बारिश से लड़खड़ाई विद्युत व्यवस्था, यातायात भी प्रभावित

Storm and rain in Banda faltered electrical system, traffic also affected

समरनीति न्यूज, बांदा : तेज आंधी और बारिश से जिले की बिजली आपूर्ति और यातायात व्यवस्था लड़खड़ा गई। दोपहर बाद तेज आंधी और बारिश में कई पेड़ गिर गए। विद्युत आपूर्ति भी ठप हो गई। खेतों में कटी पड़ी किसानों की फसल भी बर्बाद हो गई। हालांकि, मौसम विभाग की ओर से पहले ही तीन के लिए आंधी-बारिश की चेतावनी जारी की जा चुकी थी। अभी 2 मई तक मौसम इसी तरह बदलता रहेगा। इसलिए सभी को अलर्ट रहने की जरूरत है।

रविवार को जिलेभर में विद्युत आपूर्ति प्रभावित

रविवार को तेज आंधी के साथ हुई बारिश में लोगों के टीन के शेड उड़ गए। कई बड़े पेड़ भी उखड़ गए। शहर के बिजलीखेड़ा में एक पेड़ की डाल टूटकर बिजली के तारों में जा गिरी। हालांकि, उस समय बिजली सप्लाई बंद थी। इसलिए कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। हालांकि, उसे हटाने में समय लग गया।

कई जगह पेड़ टूटकर गिरे, यातायात भी ठहरा

इससे विद्युत सप्लाई प्रभावित रही। हरदौली रोड में बिजली का पोल एक तरफ झुक गया। इससे कई तार टूट गए। भूरागढ़ और अतर्रा रोड पर भी कई पेड़ टूटकर गिरने से यातायात बाधित रहा। साथ ही बिजली व्यवस्था भी ठप रही। शहर के पाश इलाके डीएम कालोनी में भी बिजली आपूर्ति पूरे दिन प्रभावित रही। बिजली का आना-जाना लगा रहा।

ये भी पढ़ें : बांदा निकाय : आखिर क्यों सुर्खियों में छाईं सभासद प्रत्याशी आराधना..?

ये भी पढ़ें : UP : दो प्रेमियों संग रंगरेलियां मना रही थी बहू, सास ने कमरे में ताला डालकर पुलिस बुलाई..