Sunday, April 28सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा : ‘समरनीति न्यूज’ की खबर का असर – माॅल संचालक की दादागिरी ध्वस्त, प्रशासन ने ढहाया अतिक्रमण

SamarNeeti News impact - Banda administration launched an encroachment removal campaign

समरनीति न्यूज, बांदा : शहर के पाॅश इलाके में प्रमुख सड़क पर एक माॅल संचालक गेट बनाकर कब्जा करने को लेकर ‘समरनीति न्यूज’ द्वारा प्रकाशित खबर का आज गुरुवार को बड़ा असर हुआ। प्रशासन ने खबरों का संज्ञान लिया और माॅल संचालक के गेट व झंडे आदि को जेसीबी से हटा दिया गया।

SamarNeeti News impact - Banda administration launched an encroachment removal campaign

साथ ही अधिकारियों ने माॅल संचालक को चेतावनी दी है कि अगले दो से तीन दिन के भीतर सिद्दीकी कांप्लेक्स के सामने सड़क पर रखे जनरेटरों को भी हटा लिया जाए। वरना उनको जब्त कर लिया जाएगा। दरअसल, सिटी मजिस्ट्रेट सुरेंद्र सिंह चाहल और सीओ सिटी आलोक मिश्रा के नेतृत्व में अभियान चलाया गया।

SamarNeeti News impact - Banda administration launched an encroachment removal campaign

सिटी मजिस्ट्रेट श्री सिंह और सीओ श्री मिश्रा ने कहा कि अतिक्रमण करने वालों को सचेत कर दिया गया था। इस मौके पर शहर कोतवाली इंस्पेक्टर दिनेश सिंह भी पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे। नगर पालिका की टीम भी मौजूद रही।

SamarNeeti News impact - Banda administration launched an encroachment removal campaign

इंस्पेक्टर श्री सिंह ने कहा कि अतिक्रमण करके लगाई गईं गुमटियों को नगर पालिका द्वारा जब्त किया गया है। दरअसल, ‘समरनीति न्यूज’ ने बीती 27 सितंबर और 29 सितंबर को सड़क पर माॅल संचालक की दादागिरी करते हुए कब्जे की बात को प्रकाशित किया था।

SamarNeeti News impact - Banda administration launched an encroachment removal campaign

खबर में साफ किया गया था कि चिल्ला रोड इंदिरानगर के पास एक माॅल संचालक द्वारा सड़क के फुटपाथ पर कब्जा करते हुए अस्थाई गेट बनाकर साजसज्जा कर रखी है। फुटपाथ पर इस माॅल के संचालक ने गेट बनाकर फैंसी झंडे लगा रखे थे।

SamarNeeti News impact - Banda administration launched an encroachment removal campaign

मतलब पैसे के दम पर जनता की सड़क और जनता के फुटपाथ पर कब्जा कर रखा था। लोगों को पार्किंग के साथ-साथ पैदल चलने की दिक्कत थी। इतना ही नहीं जनरेटर से लेकर दूसरा सामान भी माॅल संचालक ने सड़क के फुटपाथ पर लगाया। सिटी मजिस्ट्रेट सुरेंद्र सिंह चाहल ने मामले को गंभीरता से लिया।

SamarNeeti News impact - Banda administration launched an encroachment removal campaign

गुरुवार को जिलाधिकारी के आदेशों पर वाकयदा अभियान चलाकर न सिर्फ माॅल संचालक की दादागिरी को ध्वस्त करते हुए गेट ढहाया। बल्कि सड़क के दोनों ओर फैले अतिक्रमण को भी ढहा दिया। सड़कों को पूरी तरह से खाली करा दिया गया।

SamarNeeti News impact - Banda administration launched an encroachment removal campaign

साथ ही इस कांपलेक्स के सामने सड़कों पर खुले में रखे जनरेटरों को भी हटाने की अल्टीमेटम माॅल संचालक के साथ-साथ दूसरे दुकानदारों को दिया गया है। ये बड़े और आटोमैटिक जनरेटर खुलेआम सड़क के फुटपाथ पर रखे हैं।

SamarNeeti News impact - Banda administration launched an encroachment removal campaign

इसी क्रम में अतिक्रमण हटाओ अभियान की जद में गलत ढंग से खोली गईं गुमटी और दूसरी दुकानें भी आईं। इंदिरानगर में पावर हाउस के सामने खुले में अतिक्रमण करके खोली गईं बिना लाइसेंस मांस बिक्री की गुमटियों को हटाया गया।

संबंधित खबर पढ़ें : Update : बांदा में सड़क पर माॅल संचालक का अवैध कब्जा, अफसरों के तेवर ढीले

संबंधित खबर पढ़ें : Update : पार्ट-2, बांदा- सरकारी सड़क पर माॅल संचालक का कब्जा, किसके संरक्षण में यह ‘दादागिरी’

क्षेत्रीय लोग इन गुमटियों से फैलने वाली गंदगी को लेकर काफी परेशान थे। प्रशासन के इस अभियान को सभी ने सराहा। लोगों ने कहा कि कुछ दुकानदारों ने फुटपाथों पर कब्जा कर रखा था, इससे काफी दिक्कत हो रही थी। ऐसे में देर से ही सही प्रशासन ने कार्रवाई करके ठीक किया है।

संबंधित खबर पढ़ें : ‘समरनीति न्यूज’ खबर का असर, संत तुलसी पब्लिक स्कूल पर छापा, BSA बोले, करेंगे सख्त कार्रवाई