Sunday, April 28सही समय पर सच्ची खबर...

हरदोई में STF ने पकड़ी ढाई करोड़ की अफीम, एक गिरफ्तार-दो फरार

Police-STF in Hardoi caught one with opium worth 25 crores

समरनीति न्यूज, लखनऊः हरदोई में एसटीएफ और पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए ढाई करोड़ की अफीम पकड़ी है। इस अफीम की खेप को डीसीएम से यूपी से उत्तराखंड ले जा रहे एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है, जबकि दो मौके से भागने में सफल रहे। मंगलवार को कोतवाली देहात में खुलासा करते हुए एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया है कि एसटीएफ लखनऊ के माध्यम से सूचना मिली थी कि लखनऊ-हरदोई हाइवे पर डीसीएम पर करोड़ों का मादक पदार्थ ले जाया जा रहा है।

डीसीएम में लदी था 133 बोरी में 25 कुंतल अफीम

नानकगंज तिराहे के पास एएसपी पूर्वी ज्ञानजंय सिंह के नेतृत्व में सीओ सिटी विजय राना ने पुलिस बल के साथ घेराबंदी की। लखनऊ की ओर से आ रही एक संदिग्ध डीसीएम को रोका गया। चेकिंग के दौरान उसमें 133 बोरा में अफीम (डोडा) बरामद हुआ। डीसीएम ड्राइवर मतिउल्ला निवासी फर्खपुर थाना फरीदपुर (बरेली) को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि उसके दो साथी अनीस और अकरम फरार होने में कामयाब हो गए हैं। उन्होंने बरामद अफीम की कीमत करीब ढाई करोड़ रुपए बताई है। अफीम बरामद करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राकेश उपाध्याय, लखनऊ एसटीएफ के उपनिरीक्षक विनोद सिंह आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ेंः कानपुर में एसटीएफ के हत्थे चढ़ा फर्जी जेसीओ, फौज में भर्ती के नाम पर 150 से ज्यादा को ठगा