Friday, May 3सही समय पर सच्ची खबर...

अभी-अभी बांदा में डीएम आवास के सामने गिरा बाइक सवार गंभीर रूप से घायल, नहीं हुई पहचान

in dm colony road bike rider sleep and injure seriously In Banda

समरनीति न्यूज, बांदाः आज मंगलवार रात करीब सवा 9 बजे एक बाइक सवार जिलाधिकारी आवास के सामने फिलकर गिरने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया। वहां से गुजर रहे उप निदेशक अर्थ एवं संख्या, एसएन त्रिपाठी ने घायल युवक को संभालते हुए पुलिस बुलाकर जिला अस्पताल भिजवाया। घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है। चौंकाने वाली बात यह है कि इस दौरान एक व्यक्ति घायल की बाइक लेकर जाने लगा, जिसे बाद में पुलिस ने रोक लिया और बाइक को कब्जे में ले लिया। युवक की पहचान नहीं हो सकी है। वह कुछ बोलने की स्थिति में नहीं है।

in dm colony road bike rider sleep and injure seriously In Banda

हेलमेट न होने की वजह से सिर में गंभीर चोट

बताया जाता है कि रात करीब 9.20 बजे के आसपास जिलाधिकारी आवास के पास तेज रफ्तार से आते हुए फिसलकर गिर पड़ा। हेलमेट न पहने होने की वजह से उसके सिर में गंभीर चोट आई और खून से लतपत होकर गिर पड़ा। वहां से गुजरते हुए उप निदेशक अर्थ एवं संख्या, श्री त्रिपाठी घायल को अस्पताल भिजवाने के बाद अपर स्वास्थ निदेशक को फोन करके बेहतर इलाज के लिए कहा। उन्होंने बताया कि युवक हेलमेट लगाए होता तो उसके सिर में गंभीर चोट नहीं आती। खास बात यह है कि इस दौरान एक व्यक्ति खुद को घायल का रिश्तेदार बताते हुए उसकी बाइक लेकर जाने लगा। तभी अधिकारियों की नजर उसपर पड़ी तो उसे पकड़ा गया। साथ ही बाइक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। घायल का इलाज किया जा रहा है।

ये भी पढ़ेंः पिता करता था महिलाओं से छेड़छाड़, बेटे ने रिपोर्ट लिखाकर भिजवाया जेल

ये भी पढ़ेंः मौसम विभागः यूपी-बिहार में अगले दो दिन कहर बरपाएगी बारिश, अफसरों की छुट्टियां रद्द