Tuesday, May 14सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: दो फरार

कानपुरः किराने की दुकान से राशन में शराब की होम डिलीवरी, एक गिरफ्तार

कानपुरः किराने की दुकान से राशन में शराब की होम डिलीवरी, एक गिरफ्तार

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, कानपुर
समरनीति न्यूज, कानपुरः लाकडाउन में लोगों की चालाकी के एक के बाद एक नए मामले खुलकर सामने आ रहे हैं। कानपुर में चममगंज इलाके में एक दुकानदार राशन की आड़ में शराब की होम डिलीवरी कर रहा था। इस खुलासा उस वक्त हुआ जब पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान उसकी कार को चेक किया। हालांकि, इस दौरान उसके दो साथी मौके से भाग निकले। बाद में पुलिस ने कार से 13 पेटी शराब बरामद की। दुकानदार ने पुलिस को बताया कि वह दोगुने दामों पर राशन में छिपाकर शराब की भी होम डिलीवरी कर रहा था। दो लोग भागने में कामयाब, तीन पर मुकदमा घटना के संबंध में कानपुर के सीसामऊ सीओ त्रिपुरारी पांडे ने बताया कि शुक्रवार सुबह संगीत टाकीज चौराहे पर चमनगंज थाने की पुलिस चेकिंग कर रही थी। तभी एक कार पर शक होने पर रोका गया। हालांकि, कार चालक ने भागने की कोशिश की, लेकिन बैरीकेडिंग के कारण वह भाग नहीं पाया। ये भी पढ़ेंः बांदाः सबकुछ लुटाकर अब का...
हरदोई में STF ने पकड़ी ढाई करोड़ की अफीम, एक गिरफ्तार-दो फरार

हरदोई में STF ने पकड़ी ढाई करोड़ की अफीम, एक गिरफ्तार-दो फरार

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, कानपुर, लखनऊ
समरनीति न्यूज, लखनऊः हरदोई में एसटीएफ और पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए ढाई करोड़ की अफीम पकड़ी है। इस अफीम की खेप को डीसीएम से यूपी से उत्तराखंड ले जा रहे एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है, जबकि दो मौके से भागने में सफल रहे। मंगलवार को कोतवाली देहात में खुलासा करते हुए एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया है कि एसटीएफ लखनऊ के माध्यम से सूचना मिली थी कि लखनऊ-हरदोई हाइवे पर डीसीएम पर करोड़ों का मादक पदार्थ ले जाया जा रहा है। डीसीएम में लदी था 133 बोरी में 25 कुंतल अफीम नानकगंज तिराहे के पास एएसपी पूर्वी ज्ञानजंय सिंह के नेतृत्व में सीओ सिटी विजय राना ने पुलिस बल के साथ घेराबंदी की। लखनऊ की ओर से आ रही एक संदिग्ध डीसीएम को रोका गया। चेकिंग के दौरान उसमें 133 बोरा में अफीम (डोडा) बरामद हुआ। डीसीएम ड्राइवर मतिउल्ला निवासी फर्खपुर थाना फरीदपुर (बरेली) को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि उ...