Monday, April 29सही समय पर सच्ची खबर...

तबाहीः उन्नाव में देखते ही देखते गंगा कटान में समा गया पूरा मकान

Pucca house collapsed in Ganga in Unnao

समरनीति न्यूज, उन्नावः जिले के शुक्लागंज में गंगा किनारे बसे रविदासनगर मोहल्ले में मंगलवार नदी का जलस्तर तो घट गया, लेकिन बाढ़ का कहर फिर भी देखने को मिल गया। मोहल्ले का एक पक्का मकान कटान के साथ ही नदी में कटकर समा गया। इसी मोहल्ले में 25 दिन पहले अनीश का मकान कटकर गंगा में बहा था। आज मंगलवार सुबह उसी के पड़ोसी विमलेश का मकान कटान की जद में आ गया और नदी में बह गया।

Pucca house collapsed in Ganga in Unnao

लगातार कटान से हो रहा नुकसान

माना जा रहा है कि अगर नदी के पानी से कटान का यही सिलसिला जारी रहा तो निश्चित रूप से कुछ ही दिन में पास में बनी पानी की टंकी भी इसकी जद में आ जाएगा। बताते चलें यह क्षेत्र विधानसभा अध्यक्ष के निर्वाचन क्षेत्र में आता है। यहां के रहने वाले लोगों ने कई बार कटान को रोकने के लिए स्थाई उपाय करने की गुहार लगाई है, लेकिन फिलहाल कोई स्थाई हल निकलता नहीं दिखाई दे रहा है। सिंचाई विभाग द्वारा रेत की बोरियां और बल्ली आदि सामान डालकर कटान रोकने का प्रयास करता रहा है, इसबार सबकुछ नदी में बह गया।

ये भी पढ़ेंः मौसम विभागः यूपी-बिहार में अगले दो दिन कहर बरपाएगी बारिश, अफसरों की छुट्टियां रद्द