Sunday, April 28सही समय पर सच्ची खबर...

वैट पर सरकार के यू टर्न से बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, महंगाई की आग में घी का काम..

सांकेतिक फोटो।

समरनीति न्यूज, डेस्कः पेट्रोल और डीजल के बढ़े दामों ने एक बार फिर लोगों की दिक्कतें बढ़ा दी हैं। वहीं पेट्रो पदार्थों के दामों में हुई इस बढ़ोत्तरी ने बढ़ती महंगाई की आग में घी डालने का काम किया है। मंदी के इस दौर में हर कोई पहले से ही महंगाई की मार से परेशान है। ऐसे में पेट्रोल-डीजल महंगे होने से निश्चित है कि महंगाई अभी और बढ़ेगी। दरअसल, पेट्रोल-डीजल के दामों में हुई बढ़ोत्तरी वजह यूपी सरकार द्वारा लगभग 10 महीने पहले वैट की दरों पर यू-टर्न लेना है।

वैट की पुरानी बढ़ीं दरें लागू करने से बढ़े दाम  

बताते हैं कि यूपी सरकार ने बीते वर्ष अक्टूबर में पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले वैट की दरों को काफी कम कर दिया था लेकिन अब सरकार ने इसपर फिर से यू टर्न ले लिया है और इन दरों को पूर्व की भांति कर दिया है। इससे यूपी में पेट्रोल 2.50 तथा डीजल 1 रुपए महंगा हो गया है। पेट्रोल-डीजल की यह बढ़ी दरें सोमवार देर रात से लागू हो गई हैं। इसके साथ ही लखनऊ में पेट्रोल 71.30 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 73.66 रुपए हो गया है। वहीं अब डीजल 64.36 रुपए से बढ़कर 65.28 रुपए प्रति लीटर हो गया है। हालांकि, दूसरे शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम ज्यादा हो सकती हैं।

ये भी पढ़ेंः अगली सीट को लेकर सिपाहियों में बीच सड़क पर जूता-लात, वीडियो वायरल होने से पिटी खाकी की भद्द