Sunday, April 28सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में फिर दर्दनाक घटना, आग में जिंदा जलकर दिव्यांग किसान की मौत

Painful incident again in Banda, Divyang farmer burnt alive in fire
मृतक किसान की फाइल फोटो व दुखी परिजन।

समरनीति न्यूज, बांदा : बीती 27 दिसंबर को जिले में हुए अग्निकांड में एक मां और उनके तीन बच्चों की मौत को लोग भूला भी नहीं पाए थे कि आज नरैनी क्षेत्र में फिर एक अग्निकांड में दिव्यांग किसान की जिंदा जलकर मौत हो गई। दरअसल, रात में रोशनी को जलाकर रखे गए दीपक की चिंगारी से छप्पर में आग लग गई। वहां सो रहे दिव्यांग वृद्ध किसान की जलकर मौत हो गई। मामला नरैनी क्षेत्र के पोंगरी गांव का है। वहां रहने वाले बौरा (54) पुत्र राम प्रताप बेलौहा बीती शाम खाना खाकर घर में सो गए थे।

झुलसी हुई हालत में निकाला बाहर, फिर मौत

रात में उनके घर में आग लग गई। गांव के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया। पुलिस को सूचना दी। किसी तरह वृद्ध को झुलसी हुई हालत में बाहर निकाला। कुछ देर बाद उन्होंने दम तोड़ दिया। मृतक के भतीजे हिमांशु ने बताया है की उनने चाचा मूक-बधिर थे। उप जिलाधिकारी वंदना श्रीवास्तव ने बताया कि परिजनों और मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि मानवीय भूल से आग लगी है। कोतवाली प्रभारी इंद्र देव ने बताया कि आग लगने का कारण हादसा है।

ये भी पढ़ें : बड़ी खबर : बांदा में मां व 3 बच्चों की जिंदा जलकर मौत