समरनीति न्यूज, वाराणसीः कारपोरेट ट्रेन काशी महाकाल एक्सप्रेस 20 फरवरी से अपना अधिकारिक सफर शुरू करेगी। 16 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटन के बाद से ही यह ट्रेन काफी चर्चा में आ चुकी है। इस चर्चित ट्रेन की आधिकारिक रवानगी 20 फरवरी को होगी। बता दें ईआरसीटीसी (IRCTC) द्वारा इंदौर और वाराणसी के बीच ‘काशी महाकाल एक्सप्रेस’ ट्रेन शुरू की जा रही है। शिवरात्रि के मौके पर इस ट्रेन का शुभारंभ काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
तीन ज्योर्तिलिंग को जोड़ेगी यह ट्रेन
दरअसल, यह ट्रेन तीन ज्योर्तिलिंग को आपस में यात्रा के जरिए जोड़ने का काम करेगी। इन तीन ज्योर्तिलिंग में इंदौर में श्रीओम्कारेश्वर, उज्जैन में श्री महाकालेश्वर और वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ धाम हैं। इस ट्रेन का प्रचार-प्रसार सोशल मीडिया पर काफी समय से चल रहा है। कहा जा रहा है कि ट्रेन में पहली यात्रा करने वाले यात्रियों को गिफ्ट भी मिल सकते हैं। बहरहाल, कहा जा रहा है कि ट्रेन फुल हो चुकी है। रविवार को पीएम मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाने के बाद से ही ट्रेन देशभर में चर्चा में का कारण बन गई। एआइएमआइएम प्रमुख असद ओवैसी ने ट्रेन के नाम और इसमें प्रतीक के तौर पर शिव परिवार का मंदिर बनाने को लेकर विरोध किया था। हालांकि, आइआरसीटीसी ने इसका खंडन किया था।
ये भी पढ़ेंः लखनऊ में सीएम योगी ने देश की पहली कारपोरेट ट्रेन ‘तेजस’ को दिखाई हरी झंडी
ये भी पढ़ेंः Actress ब्रूना अब्दुल्लाह Hot Photos को लेकर सुर्खियों में छाईं