Saturday, April 27सही समय पर सच्ची खबर...

बिजनौर के प्राथमिक विद्यालय नैनपुरा में धूमधाम से मना स्वतंत्रता दिवस

समरनीति न्यूज, बिजनौरः जिले में नैनपुरा प्राथमिक विद्यालय में देश के 73वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हर्षोल्लास के साथ ध्वजारोहण किया गया। इस मौके पर विद्यालय की मुख्य अध्यापिका कमलेश कुमारी ने मौजूद स्कूली बच्चों को आजादी के संदर्भ में जानकारी दी। बच्चों को बताया कि सभी को देशहित में काम करना चाहिेए। इस मौके पर बच्चों ने भी देशभक्ति के गीत सुनाए। साथ ही नाटकों के जरिये भी देशभक्ति की अलख जगाई।

शतप्रतिशत हाजिरी व अच्छे प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत हुए बच्चे 

मुख्य अध्यापिका ने छात्रा खुशबू, सान्या, जोया और भावना आदि को शानदार गीत प्रस्तुतिकरण के लिए पैन आदि उपहार देकर सम्मानित भी किया। स्कूल स्टाफ ने आजादी की लड़ाई में भाग लेने वाले महापुरुषों के जीवन पर भी प्रकाश डाला। इस दौरान उन बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया जो लगातार स्कूल आते हैं। इस दौरान शिक्षामित्र मीनाक्षी रानी, सहायक अध्यापक अजय कुमार भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ेंः 73वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से प्रधानमंत्री मोदी का ‘चीफ़ ऑफ डीफेंस स्टाफ़’ की व्यवस्था का ऐलान