Sunday, April 28सही समय पर सच्ची खबर...

पाकिस्तान में धार्मिक सभा में बम धमाका, 25 से ज्यादा की मौत, दर्जनों घायल

प्रतिकात्मक फोटो।

समरनीति न्यूज, डेस्कः आतंकवादियों की जन्मस्थली पाकिस्तान आज खुद हमले का शिकार हो गया। वहां एक धार्मिक सभा में हुए बम धमाके में 25 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। 35 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। यह धमाका पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में हुआ।

एक धर्मसभा में हुआ बम धमाका  

वहां ब्लास्ट हांगू के लोअर ओरकाजी बाजार में हुए इस धमाके में बड़े पैमाने पर जनहानि हुई है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। वहीं हमले से जुड़ी ज्यादा जानकारी अभी नहीं मिल पाई है।

ये भी पढ़ेंः अमरीकी ड्रोन ने पाकिस्तान पर मिसाइल दागकर दो आतंकियों को किया ढेर

वहीं आज पाकिस्तान के कराची में भी आज चीनी दूतावास पर हमला हुआ है। इसमें दो पुलिसकर्मी मारे गए है और 3 अन्य लोग भी मारे गए हैं। वहीं दूसरी ओर भारत ने कराची स्थित चीनी वाणिज्य दूतावास के पास हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। भारत ने शुक्रवार को कहा है कि आतंकवाद को किसी भी रूप में सही नहीं ठहाराया जा सकता है।