Saturday, April 27सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में डीएम आनंद कुमार सिंह ने किया प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन 

DM Anand Kumar Singh inaugurated training program in Banda

समरनीति न्यूज, बांदा : राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत समूह सदस्यों को रोजगार के लिए एक प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ। यह प्रशिक्षण विद्युत विभाग के साथ समन्वय कर ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत बिल कलेक्शन करने से संबंधित था। जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह के निर्देश में प्रशिक्षण आयोजित किया गया।

कुल 166 समूहों का हुआ चयन

प्रशिक्षण का शुभारंभ जिलाधिकारी ने दीप प्रज्जवलन कर किया। बताते हैं कि जिले में कुल 166 समूह सदस्यों को चयन किया गया है। जिलाधिकारी के निर्देशन में आज 40 महिलाओं को प्रशिक्षण के लिए बुलाया गया। यह प्रशिक्षण 4 चरणों में दिया जाएगा। कार्यक्रम में राकेश कुमार सोनकर जिला मिशन प्रबंधक, अरुण कुमार, धर्मेंद्र जायसवाल, शालनी जैन सहित ब्लॉक प्रबन्धक प्रतीक, आकांक्षा, राकेश, विद्याभूषण, अशोक राज आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : बांदा के नए डीएम आनंद कुमार सिंह ने चार्ज संभाला