Saturday, April 27सही समय पर सच्ची खबर...

काबू में दिल्ली के एम्स की आग, 34 गाड़ियों और 80 जवानों ने काफी मशक्कत के बाद पाया नियंत्रण

समरनीति न्यूज, डेस्कः देश के जाने-माने अस्पताल एम्स में भड़की आग बुझा दी गई है। इस मामले में अग्निशन विभाग का दावा है कि आग पूरी तरह से नियंत्रण में है। बता दें कि इस बचाव कार्य में एनडीआरएफ की दो टीमों के साथ 80 जवानों को लगाया गया है और खुद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन हालात पर नजर रखे हुए हैं।

5वीं मंजिल तक फैल गई थी आग 

बताया जाता है कि शनिवार को एम्स में आग लगने के बाद एक बार फिर 5वीं मंजिल पर आग भड़क गई थी। यह आग वहां लगे एसी का कंप्रेशर फटने से लगी थी। इसके बाद जनरल वार्ड को खाली कराकर वहां भर्ती मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था। साथ ही मरीजों के लिए हेल्पलाइन नंबर 011-26593308 भी जारी कर दिया गया था।

यह था आग लगने का पूरा मामला

बताते चलें कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानि एम्स में शनिवार शाम करीब 4 बजे भीषण रूप से आग लग गई। इससे वहां हड़कंप मच गया था। दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद रात करीब साढ़े 12 बजे तक आग पर काबू पा लिया। दरअसल, टीचिंग ब्लॉक की दूसरी मंजिल से आग लगी। इसके बाद यह आग देखते ही देखते तीसरी से चौथी और फिर पांचवीं मंजिल तक जा फैली थी।

ये भी पढ़ेंः एक आईएएस समेत 28 पीसीएस अफसरों के तबादले, चार आईएएस संयुक्त सचिव के लिए नामित 

ये भी पढ़ेंः अस्पताल से डिस्चार्ज हुए स्वतंत्र देव सिंह, मुजफ्फरनगर से हेलीकाप्टर से पहुंच रहे लखनऊ