Wednesday, May 1सही समय पर सच्ची खबर...

इंजीनियरिंग छात्र की ट्रेन से गिरकर मौत, परिवार में कोहराम

Engineering student dies after falling from train in Banda, chaos in family

समरनीति न्यूज, बांदा : इंजीनियरिंग कालेज के छात्र की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। छात्र की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। रेलवे चालक की सूचना पर रेलवे अधिकारी एक्टिव हुए। फिर पुलिस ने छात्र की पहचान करने के बाद उसके घर पर सूचना दी। घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के डिंगवाही गांव के पास की है।

आज सुबह रेलवे ट्रैक के पास मिला शव

जानकारी के अनुसार मरका थाना क्षेत्र के पन्नाह गांव के मजरा देवरार गांव के रहने वाले दशरथ प्रसाद चतुर्वेदी का बेटा बालकृष्ण चतुर्वेदी (19) का शव रविवार सुबह डिंगवाही रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला।

ये भी पढ़ें : हत्यारा कंधे पर महिला की लाश लेकर घूमता रहा, CCTV में..

ट्रेन चालक ने शव देखने के बाद स्टेशन प्रबंधक को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की। मृतक के चाचा ललित किशोर का कहना है कि बालकृष्ण बांदा के एक कालेज में इंजीनियरिंग दूसरे वर्ष की पढ़ाई कर रहा था। 29 जनवरी को गांव से बांदा आया था। चित्रकूट जाते समय ट्रेन से गिरकर उसकी मौत हो गई है। परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Banda : महिला की चालबाजी बनी उसकी हत्या की वजह, चौंकाने वाला यह खुलासा..

ये भी पढ़ें : Banda : महिला की चालबाजी बनी उसकी हत्या की वजह, चौंकाने वाला यह खुलासा..