Saturday, April 27सही समय पर सच्ची खबर...

अपनी गरीबी मिटाने को जनता पर बोझ डालेगा पावर कारपोरेशन, इतनी महंगी होने जा रही बिजली..

प्रतिकात्मक फोटो।

समरनीति न्यूज, लखनऊः जल्द ही यूपी में आम लोगों से लेकर व्यवसाइयों पर बिजली की तगड़ी मार पड़ने वाली है। दरअसल, घरेलू उपयोग से लेकर व्यवसाई श्रेणी तक की बिजली महंगी होने वाली है। वित्तीय घाटे से जूझ रहा पावर कारपोरेशन प्रबंधन फिर विद्युत दरें बढ़ाने की तैयारी में है। दरअसल, पावर कारपोरेशन को उम्मीद है कि ऐसा करने से उसकी माली हालत में काफी हद तक सुधार आ जाएगा। कारपोरेशन द्वारा यूपी विद्युत नियामक आयोग पर जल्द टैरिफ आर्डर जारी करने का दबाव भी बना रहा है। ऐसे में आयोग भी सितंबर के पहले सप्ताह या पखवारे में बिजली की बढ़ी दरों की घोषणा कर सकता है। मतलब साफ है कि यूपी में सितंबर के पहले पखवारे से बिजली महंगी हो सकती है।

सितंबर के पहले सप्ताह से बढ़ी दरें लागू करने की तैयारी  

बताया जाता है कि पावर कारपोरेशन ने बीती 14 जून को आयोग में बिजली की नई बढ़ी दरों को लेकर एक प्रस्ताव दाखिल किया था। इसके बाद से आयोग कागजी कार्यवाही पूरी करने में जुटा है। हालांकि आयोग के पास प्रस्ताव से नई दरें को घोषित करने के लिए 120 दिन का वक्त होता है, लेकिन इस बार संभव है कि 3 महीने में ही नई दरों की घोषणा कर दी जाएं। ऐसे में आयोग की घोषणा के बाद कारपोरेशन नई दरों को 7 दिन में ही लागू भी कर सकता है। बताते चलें कि कारपोरेशन ने आयोग को घरेलू बिजली 6.20 से बढ़ाकर 7.50 रुपए तथा व्यावसायिक श्रेणी में बिजली की नई दरें 8.85 रुपए प्रति यूनिट करने का प्रस्ताव दिया है। वहीं उद्योगों की बिजली 10 से 15 फीसद तक महंगी करने का प्रस्ताव है।

ये भी पढ़ेंः बड़ी खबरः कानपुर में बिजली विभाग के अधिशाषी अभियंता और जेई गिरफ्तार, यह है पूरा मामला 

ये भी पढ़ेंः अपनी ही विजिलेंस से हारा बिजली विभाग, चोरों पर FIR की बजाए सेटिंग-गेटिंग से सुलट रहे मामले