Sunday, April 28सही समय पर सच्ची खबर...

फिल्म के बाद पीएम मोदी को वेब सिरीज पर भी आयोग का झटका, तत्काल हटाने के निर्देश..

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

समरनीति न्यूज, डेस्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक पर रोक लगाने के बाद चुनाव आयोग ने अब उनसे जुड़ी वेब सिरीज पर भी झटका पीएम को दिया है। नवभारत टाइम्स में छपे संबंधित समाचार में लिखा है कि चुनाव आयोग ने वेब सिरीज़ को रिलीज कर रहे ‘इरॉस नाउ’ को नोटिस दिया है। साथ ही इसे तत्काल प्रभाव से हटाने को कहा है। खबर में लिखा है कि चुनाव आयोग ने एक आदेश दिया है। इस आदेश में कहा है कि ‘हमारे संज्ञान में आया है कि ‘मोदी-जर्नी आफ ए कॉमन मैन’ के पांच एपिसोड आपके प्लैटफॉर्म पर हैं।

आयोग ने दिया  ‘इरॉस नाउ’ को नोटिस, तत्काल संबंधित सामग्री हटाने के निर्देेश   

निर्देशों में कहा कि ‘आपको इसके ऑनलाइन स्ट्रीमिंग को रोकने तथा संबंधित सभी सामग्री हटाने के निर्देश दिए जा रहे हैं।’ बताते चलें कि इसी तरह पीएम मोदी पर आधारित बायॉपिक ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ पर भी चुनाव आयोग ने रोक लगा दी थी। इस फिल्म को लेकर काफी चर्चाएं थीं और पीएम के प्रशंसक इस फिल्म का इंतजार कर रहे थे लेकिन चुनावों के बीच इसके रिलीज होने पर विपक्षी दलों ने सवाल उठाए थे और बाद में आयोग को इसपर रोक लगानी पड़ी थी। ऐसे में वेब सिरीज पर रोक को पीएम को एक और झटके के रूप में देेखा जा रहा है।

ये भी पढ़ेंः आजम खान और मेनका गांधी पर भी बैन, सुप्रीमकोर्ट की सख्ती के बाद एक्शन मोड पर आयोग..