Friday, May 3सही समय पर सच्ची खबर...

पश्चिम बंगाल के चुनाव अधिकारी ने दिया राजनीतिक बयान, ममता ने हटाने की मांग की

समरनीति न्यूज, डेस्कः बंगाल के चुनाव अधिकारी ने तमाम नियमों को दरकिनार करते हुए राजनीतिक बयान देते हुए बंगाल की तुलना 10 साल पुराने बिहार से कर दी है। इसके बाद ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ने उक्त चुनाव अधिकारी को तुरंत हटाने की मांग की है। इंडियन एक्सप्रेस में छपी इस खबर में लिखा है कि कोलकाता में पत्रकारों के साथ बात करते हुए मुख्य चुनाव अधिकारी अजय वी नायक ने कहा कि ‘पश्चिम बंगाल की मौजूदा हालत 10 से 15 साल पुराने बिहार जैसी है।’

पत्रकारों के साथ वार्ता में दिया था बयान 

अखबार लिखता है कि चुनाव अधिकारी ने यह भी कहा है कि, ’10 से 15 साल पहले बिहार में चुनाव के वक्त सिर्फ केंद्रीय सुरक्षाबल होते थे अब बंगाल में भी वैसे ही हालात हैं क्योंकि लोगों का राज्य पुलिस से भरोसा उठ गया है।’  चुनाव अधिकारी के इस बयान से हड़कंप मच गया है। वहीं पश्चिम बंगाल में सियासी पारा उपर चढ़ गया है। ऐसे में चुनाव आयोग से इस अधिकारी को हटाने की मांग जोर पकड़ रही है। देखते हैं कि आगे मामले में क्या होता है।

ये भी पढ़ेंः चुनाव आयोग ने मोदी के हेलीकॉप्टर की तलाशी लेने वाले चुनाव अधिकारी को किया निलंबित