Saturday, April 27सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में जुकाम-बुखार पीड़ित बच्ची की मौत, डाक्टर पर लापरवाही का आरोप

समरनीति न्यूज, बांदाः आज यहां मंगलवार को जिला अस्पताल में एक जुकाम-बुखार से पीड़ित बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गई। बच्ची की उम्र लगभग 5 वर्ष थी। उसके पिता व अन्य परिजनों ने बच्ची की मौत पर हंगामा किया। उनका आरोप था कि डाक्टर ने गलत उपचार किया है। इसलिए उनकी बेटी की मौत हो गई है। बाद में मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह परिजनों को समझा-बुझाकर शांत किया।

बिसंडा की रहने वाली थी बच्ची

बताया जाता है कि जिले के बिसंडा थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले राजा भैया की 5 वर्षीय पुत्री लक्ष्मी और तीन-चार दिनों से जुकाम और बुखार हो गया था इसके चलते मंगलवार को सुबह उसकी हालत बिगड़ गई। परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां ट्रामा सेंटर में उसका उपचार हुआ। परिजनों का कहना है कि इंजेक्शन लगाने के बाद मासूम बच्ची लक्ष्मी को वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। इसके कुछ देर बाद ही बच्ची लक्ष्मी की मौत हो गई। बच्ची के पिता राजा भैया ने चिकित्सक पर गलत उपचार का आरोप लगाया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

ये भी पढ़ेंः अपडेटःबांदा में दर्दनाक हादसाः कानपुर में बेटे की मौत की खबर सुन जा रहे व्यवसाई पिता समेत 2 की मौत, 3 गंभीर

ये भी पढ़ेंः बुंदेलखंडः ललितपुर में 4 बच्चों को लेकर कुएं में कूदी महिला, पांचों की मौत