Friday, April 26सही समय पर सच्ची खबर...

सीतापुर में पत्रकार सुधांशू पुरी पर हमले के मामले में पुलिस ने पकड़ी तेजी

Demand for immediate action in case of attack on journalist in Sitapur

समरनीति न्यूज, सीतापुरः जिले के खैराबाद में आईटीआई तिराहे पर अज्ञात हमलावरों द्वारा बीते शुक्रवार को मान्यता प्राप्त पत्रकार सुधांशु पुरी पर हमला किया गया था। इसमें उनको चोटें भी आई थीं। मामले में अबतक खुलासा न होने से पत्रकारों में निराशा है। वहीं दूसरी ओर प्रभारी पुलिस अधीक्षक महेंद्र सिंह चौहान का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

सीसीटीवी फुटैज तलाश रही है पुलिस

बताते चलें कि हमले के बाद ही पत्रकार पुरी ने इसकी जानकारी पुलिस को दी थी। तभी से पुलिस मामले की रिपोर्ट लिखकर आरोपियों की तलाश में जुटी है, लेकिन छह दिन बाद भी पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच सकी है। ऐसे में पत्रकारों ने आज प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्री चौहान से मिलकर आरोपियों की गिरफ्तारी की अपनी मांग दोहराई। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटैज के जरिए आरोपियों को तलाशा जा रहा है। वहीं पत्रकार पुरी की सुरक्षा को देखते हुए उनके घर के आसपास पुलिस सुरक्षा की व्यवस्था की जा रही है।

ये भी पढ़ेंः पत्रकार को पीटकर हवालात में डालने वाले पुलिस अधिकारियों पर मुकदमा, दो सिपाही निलंबित

ये भी पढ़ेंः न्यूज चैनल की महिला पत्रकार से उसी के बास ने किया रेप, नौकरी से हटाने की देता था धमकी!