Monday, April 29सही समय पर सच्ची खबर...

Covid 19 : यूपी के मानसून सत्र से पहले विधानसभा के 24 कर्मचारी पाॅजिटिव मिले

समरनीति न्यूज, लखनऊ : दो दिन बाद 20 अगस्त से यूपी विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने वाला है। इससे पहले एहतियात के तौर पर सचिवालय स्टाफ की कोरोना जांच कराई गई। चौंकाने वाली रिपोर्ट के तहत विधानसभा के 24 अधिकारी और कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिले हैं। इससे अच्छी खासी खलबली मच गई है। 

अभी और लोगों की होगी जांच

बताया जाता है कि विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित के निर्देशों पर मानसून सत्र शुरू होने से पहले विधानभवन में सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की कोरोना जांच कराई गई। राजधानी के एसीएमओ डा. एमके सिंह के अनुसार देर शाम तक 622 अधिकारी और कर्मचारी तथा सुरक्षा में तैनात लोगों की जांच हो चुकी है।

ये भी पढ़े :  लखनऊः विधानसभा में बिजनौर CJM कोर्ट में हुए हत्याकांड पर हंगामा, स्थगित

24 में कोरोना संक्रमित मिले हैं। अब उनकी कांटेक्ट लिस्ट तैयारी की जा रही है। उधर, संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि सचिवालय के सभी 24 अधिकारियों व कर्मचारियों के कोरोना पाजिटिव आने के बाद उनको आइसोलेट कर दिया गया है। कहा कि जांच आगे भी चलती रहेगी।

ये भी पढ़े : विधानसभा में नारेबाजी करते वक्त सपा विधायक बेहोश, डाक्टरों ने बताया ब्रेन हैमरेज, ट्रामा सेंटर में भर्ती