Sunday, April 28सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में सीधे तिंदवारी में उतरा मुख्यमंत्री योगी का हेलीकाप्टर, निरीक्षण जारी

cm yogi adityanath in Banda tindwari

समरनीतित न्यूज, बांदाः अपने दो दिवसीय बुंदेलखंड दौरे के पूर्व प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत आज रविवार को झांसी से हेलीकाप्टर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बांदा पहुंचे। हालांकि, बांदा में उनके स्वागत की तैयारियां धरी की धरी रह गईं। यहां जिला मुख्यालय पर कृषि विश्वविद्यालय परिसर में उनका हेलीकाप्टर नहीं उतरा। आनन-फानन में तिंदवारी (बांदा) में हेलीकाप्टर के लिए हेलीपैड बनाया गया। सीधे वहीं मुख्यमंत्री योगी पहुंचे और वहां गोशाला का निरीक्षण आदि स्थानों का निरीक्षण किया। साथ ही इफको की प्रदर्शनी भी देखी।

cm yogi adityanath in Banda tindwari

अंतिम मिनटो में बदला सीएम का कार्यक्रम

बताया जाता है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ झांसी से सीधे जिला मुख्यालय बांदा न आकर तिंदवारी पहुंचे। वहां दोपहर 1:58 बजे उनका हेलीकाप्टर उतरा। सीएम योगी ने वहां कान्हा पशु आश्रय स्थल, थाना, ब्लाक, पीएचसी में करीब 25 मिनट तक निरीक्षण किया। बताया जा रहा है कि सीएम अब बांदा कृषि विश्वविद्यालय पहुंचेंगे और लंच के बाद मंडलीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। बताते चलें कि पहले मुख्यमंत्री का कार्यक्रम हेलीकॉप्टर से 12:50 बजे कृषि विश्वविद्यालय परिसर (बांदा) पहुंचने का था। बाद में कार्यक्रम में अचानक बदलाव हो गया। मुख्यमंत्री सीधे तिंदवारी पहुंचे हैं।

ये भी पढ़ेंः सीएम पहुंचे झांसी, कहा-पशुपालन करने वाले किसानों को देंगे गायें 

ये भी पढ़ेंः दिल्ली के फिल्मीस्तान इलाके में अनाज मंडी में लगी आग में 43 लोगों की मौत, दर्जनों गंभीर