Sunday, April 28सही समय पर सच्ची खबर...

CBI ने बच्चों के यौन शोषण के आरोपी जेई को किया बांदा कोर्ट में पेश, पढ़िए पूरी खबर..

CBI presented JE accused of sexually abusing children in Banda court

समरनीति न्यूज, बांदा : करीब 50 बच्चों के यौन शोषण और अश्लील वीडियो इंटरनेट पर अपलोड करने के आरोपी सिंचाई विभाग के जेई को सीबीआई ने आज बुधवार को बांदा कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने मामले की सुनवाई के लिए गुरुवार का दिन निर्धारित किया है। वहीं कोर्ट में पेशी की जानकारी पर आई आरोपी जेई की पत्नी इस दौरान बाहर बिलखती हुई नजर आईं। उधर, बांदा से लेकर चित्रकूट और आसपास के जिलों में मामले को लेकर चर्चाएं होती रहीं। सभी ने इस मामले की जबरदस्त ढंग से निंदा की। लोगों का कहना था कि दोषी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

जेल में रखा गया था रात में आरोपी

दरअसल, बच्चों के यौन शोषण मामले में सीबीआई ने मंगलवार को सिंचाई विभाग के जेई रामभवन को चित्रकूट जिले से गिरफ्तार किया था। जेई की तैनाती चित्रकूट जिले में थी। गिरफ्तार करने वाली सीबीआई की टीम ने आरोपी को बांदा जेल में रखा। सीबीआई टीम के पहुंचने के बाद जेल पुलिस के जवान आरोपी को लेकर कोर्ट पहुंचे। कोर्ट ने मामले की सुनवाई के लिए गुरुवार का दिन निर्धारित किया है।

संबंधित खबर भी पढ़ें : Update : UP : CBI ने पकड़ा बच्चों के यौन शोषण का आरोपी सिंचाई विभाग का जेई, बांदा-चित्रकूट..