Saturday, April 27सही समय पर सच्ची खबर...

आगरा एक्सप्रेस-वे पर श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर ट्राली को बस ने मारी टक्कर, दो की मौत, 17 घायल

समरनीति न्यूज, कानपुर/उन्नावः मंगलवार सुबह उन्नाव जिले में आगरा एक्सप्रेस-वे पर एक भीषण हादसा हो गया। इस दौरान दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायल और मृतक श्रद्धालु थे और दर्शन करने जा रहे थे। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया। शवों को पोस्टमार्टम को भेजा गया है।

कानपुर के बिल्हौर के बिर्रा गांव के हैं मृतक और घायल  

बताया जाता है कि बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में आगरा एक्सप्रेस-वे पर कानपुर के बिल्हौर के बिर्रा गांव के लोग ट्रैक्टर ट्राली से बाराबंकी स्थित लोधेश्वर महादेव के दर्शन करके लौट रहे थे। इसी दौरान ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से एक तेज रफ्तार बस ने टक्कर मार दी। इससे ट्राली के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब 17 लोग घायल हो गए। पुलिस मृतकों की पहचान करने में जुटी है। बताया जाता है कि हादसे के बाद बस चालक मौके से भाग गया है।

ये भी पढ़ेंः यूपी में दो दरोगाओं की सड़क हादसे में मौत, सरकारी काम से हाइकोर्ट जाते वक्त हादसा