Sunday, April 28सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में मुरली पढ़कर मनाया गया ब्रह्मा बाबा का स्मृति दिवस

Brahma Baba's Memorial Day was celebrated in Banda by reciting Murali

समरनीति न्यूज, बांदा : शहर के खुटला में मसुरहा मार्ग पर तपस्या भवन में स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस मौके पर संस्था के संस्थापक प्रजापिता ब्रह्मा बाबा का स्मृति दिवस मनाया गया। स्मृति दिवस विश्व में शांति की स्थापना के लिए कटिबद्ध इस संस्था के नियमित विद्यार्थियों ने मुरली पढ़ी। साथ ही शांति योग में बैठकर बाबा को याद किया।

ब्रह्माकुमारी रमा कांती बहन ने पढ़ी मुरली

आश्रम की संचालिका ब्रह्माकुमारी रमा कांती बहन ने मुरली पढ़ी। राजयोगी ब्रह्माकुमार ओम प्रकाश भाई ने ब्रह्मा बाबा के लौकिक-अलौकिक जीवन पर प्रकाश डाला। ब्रह्मकुमारी मंजू बहन ने आध्यात्मिक गीत सुनाया।

Brahma Baba's Memorial Day was celebrated in Banda by reciting Murali

छेदी लाल पटेल भाई ने सभी को योग कराया। आखिर में आश्रम संचालिका राजयोगिनी बहन रमा कांती ने सुमधुर गीत के मध्य बाप-दादा अर्थात् शिव बाबा व ब्रह्मा बाबा को भोग स्वीकार कराया। बाद में सभी को प्रसाद बांटा गया। परमपिता परमात्मा शिव बाबा का अवतरण जिस देह रूपी रथ प्रजापिता ब्रह्मा बाबा के माध्यम से हुआ, उनका आज 52वां स्म्रति दिवस है।

ये भी पढ़ें : बांदा की बेटी शक्ति त्रिपाठी का PCS में चयन, जिले का नाम रोशन किया