Monday, April 29सही समय पर सच्ची खबर...

बिजनौर में बाढ़ से 12वीं तक के स्कूल बंद, CM Yogi कर सकते हैं दौरा

Bijnor : Schools up to 12th closed due to rain and floods, CM Yogi can visit

समरनीति न्यूज, लखनऊ : पश्चिमी यूपी के बिजनौर जिले में रुक-रुककर लगातार बारिश हो रही है। इससे बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं। नदियों के किनारे बसे गांव पूरी तरह जलमग्न हो चुके हैं। हालात को देखते हुए बिजनौर डीएम उमेश मिश्रा ने जिले में 12वीं तक के स्कूलों को दो दिन के लिए बंद करने के आदेश दिए हैं। स्कूलों में 2 दिन के लिए अवकाश घोषित किया है।

सीएम योगी के दौरे को लेकर तैयारियां

अब 21 जुलाई को स्कूल खुलेंगे। वहीं चर्चा है कि बाढ़ के हालात का जायजा लेने के लिए खुद मुख्यमंत्री योगी बिजनौर जा सकते हैं। इससे पहले सीएम योगी ने सहारनपुर का हवाई दौरा किया था। ऐसे में सीएम योगी के दौरे को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। बताया जा रहा है कि डीएम के आदेश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी जयकरन यादव ने 12वीं तक के सभी स्कूलों को बंद करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। बाढ़ के कारण ज्यादातर गांवों में पानी भरा है।

ये भी पढ़ें : जगद्गुरु रामभद्राचार्य बोले, मोदी ही होंगे अगले पीएम, अखिलेश यादव और सीमा हैदर पर कहीं ये बातें..

जगद्गुरु रामभद्राचार्य बोले, मोदी ही होंगे अगले पीएम, अखिलेश यादव और सीमा हैदर पर कहीं ये बातें..